Thursday 14 February 2019

Video | Dewas - बच्चों ने जिला न्यायालय पहुंचकर ली न्यायालनीय प्रक्रिया की जानकारी, किए न्यायाधीशों से सवाल | Kosar Express


देवास। चिल्ड्रन्स पेराडाईज हाईस्कूल नागदा के बच्चों जिला एवं सत्र न्यायालय में जाकर न्यायालयीन गतिविधियों को जाना। कुछ दिन पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समरोज खान स्कूल पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की थी। उस समय बच्चों ने न्यायालय की प्रक्रिया पर अपनी जिज्ञासा व्यक्त की थी। इस पर विद्यालय संचालक उस्मान शेख बच्चों को लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे तथा बच्चों को यहां की गतिविधियों से अवगत कराकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। यहां पर बच्चों ने जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल, विशेष न्यायाधीश श्री योगेशचंद्र गुप्त, सीजेएम श्रीमती संगीता पटेल, एडीजे समरोज खान, एडीजे गंगाचरण दुबे से मुलाकात कर कई तरह के प्रश्न किए न्यायाधीश महोदय ने विस्तार से बच्चों के प्रश्रों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। मुख्य न्यायाधीश ने कानून क्या होता है इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रोजेक्टर पर डाक्यूमेंट्री के माध्यम से गुड टच बेड टच के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छे प्रश्र किए गए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.