रविवार, 17 फ़रवरी 2019

Dewas - दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत 3 घायल | Kosar Express


देवास। अमला ताज फाटा के पास दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत वहीं तीन घायल हो गए ।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को  उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। 

जानकारी के अनुसार इंदौर से अपने गांव जा रहे थे तो बाइक एमपी 42 एमबी 0820 से तीनो व्यक्ति नन्हे खां, शकील पिता नबी का 38 वर्ष, शरीफ पिता मजीद 32 वर्ष हाटपिपलिया आ रहे थे। वही सामने से बाइक एमपी 37 एमक्यू 6230 से आ रहे राय राय सिंह पिता मोती जी निहाल 40 वर्ष निवासी सिद्धि गंज सीहोर से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे राय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वही शकील, शरीफ पर नन्ने खां घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस के राजेंद्र कुमार और पायलट कन्हैया चौधरी पहुंचे घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.