देवास। संस्था हिन्दलवली सरकार के मुस्लिम युवाओं द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा करते हुए सयाजी द्वार पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। पुतला दहन के पश्चात शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शाहरूख मंसूरी (गोलू )ने कहा कि भारत के इतिहास में आतंकवादियों द्वारा सबसे कायराना हमला पुलवामा (जम्मू कश्मीर) में किया गया । जिसमें हमारे 42 सी.आर.पी.एफ के जवान शहीद हो गए । इस विपत्ति की घड़ी में पूरा भारत शहीदों के परिवारजनों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सभी इमरान कसेरा, शेखु दरबार, वसीम हुसैन, गुलरेज केके, समरोज पठान, सेफ अली, राजा शेख, अकबर खान, मुस्तफा शेख, फेजल खान, अतीक खान, अमजद नेशनल, बाबू पठान, फरहान शेख, शकील लक्की, शोएब खान, उमेर शेख, जावेद सदर , सलमान सदर सहित बड़ी संख्या में युवा व नगरवासियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
देवास। संस्था हिन्दलवली सरकार के मुस्लिम युवाओं द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा करते हुए सयाजी द्वार पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। पुतला दहन के पश्चात शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शाहरूख मंसूरी (गोलू )ने कहा कि भारत के इतिहास में आतंकवादियों द्वारा सबसे कायराना हमला पुलवामा (जम्मू कश्मीर) में किया गया । जिसमें हमारे 42 सी.आर.पी.एफ के जवान शहीद हो गए । इस विपत्ति की घड़ी में पूरा भारत शहीदों के परिवारजनों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सभी इमरान कसेरा, शेखु दरबार, वसीम हुसैन, गुलरेज केके, समरोज पठान, सेफ अली, राजा शेख, अकबर खान, मुस्तफा शेख, फेजल खान, अतीक खान, अमजद नेशनल, बाबू पठान, फरहान शेख, शकील लक्की, शोएब खान, उमेर शेख, जावेद सदर , सलमान सदर सहित बड़ी संख्या में युवा व नगरवासियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.