शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

Video | Dewas - राबता-ए-मदारिस ए इस्लामिया का प्रोग्राम आयोजित | Kosar Express


देवास। राबता ए मदारिस ए इस्लामिया का एक दिवसीय जलसे का आयोजन नुसरत नगर स्थित मदरसा जामिआ इस्लामिया में किया गया। जिसमे पुरे मध्य प्रदेश से उलेमा इस आयोजन में सम्मलित हुए।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना शौकत अली साहब दारुल उलूम देवबंद से आये थे। पुरे मध्य प्रदेश के मदारिस के उलेमा इस आयोजन में सम्मलित होने पहुंचे थे, आयोजन में मदारिस की शिक्षा पर सभी उलेमाओ ने अपने विचार रखे। आयोजन में मुफ़्ती अब्दुल रज्जाक साहब मुफ्ती ए आजम (म.प्र.), मौलाना मोहम्मद एहमद साहब भोपाल, मुफ्ती अबुल कलाम साहब शहर मुफ्ती भोपाल, मुफ्ती जियाउल्लाह साहब भोपाल, मौलाना तसव्वुर साहब पीथमपुर, काजी अबुरेहान फारूखी (शहर काजी इंदौर), अबुल कलाम फारूखी साहब शहर काजी देवास, मोइनुद्दीन (बब्बू भाई) आदि मंच पर उपस्थित थे। उक्त जानकारी मदरसा जमिया इस्लामिया के मोइनुद्दीन (बब्बू भाई) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.