कलश यात्रा लेकर निकले किन्नरों को निहारने उमडी आवाम
देवास। देवास मे चल रहे किन्नरों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान आज शहर के विभिन्न मार्गों से कलशयात्रा निकाली गयी।अपनी परम्परा अनुसार शहर में निकली यात्रा को निहारने को शहर की जनता उमड पडी। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी।
देशभर से आए किन्नरों के साथ सेल्फी लेने की होड मे हर कोई दिखा। किन्नरों द्वारा दिये गए सिक्के शुभ माने जाते है।सिक्का पाने के लिए लोगों मे उत्साह देखने को मिला। नाचते गाते निकली यात्रा के दौरान हर कोई आतुर था किन्नरों से आशिर्वाद लेने को तो किन्नरों ने भी जमकर और दिल खोलकर देवास कि जनता को दुआएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.