शनिवार, 12 जनवरी 2019

Dewas - इंद्रा नगर मे आज होगी तकरीर | Kosar Express


देवास। अली लश्कर ग्रुप इंद्रा नगर पंचायत द्वारा 12 जनवरी को रात्रि 9 बजे स्टेशन रोड़ इंद्रानगर ब्राइट स्टार मैदान मे हजरत मौलाना पीरे तरीकत सैयद सगीर अशरफ अशरफी सा. की तकरीर होगी। जिसमे काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी सा. सरपरस्त होंगे तथा मुफ्ती मेहबूब आलम, सूफी मुख्तार अशरफ सा, सुफी खालिद इकराम सा, काजी नौमान अहमद अशरफी, हजरत सोहेल अशरफ अशरफी, जामिनरजा साहब, अब्दुल कादिर अशरफी, हाफिज इकरार एहमद अशरफी आदि उपस्थित रहेंगे। हजरत अवसर पर अपना रूहानी खिताफ करेंगे। कमेटी ने इस कार्यक्रम मे तकरीर के बाद लंगर का आयोजन भी रखा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.