देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज सोनकच्छ में पुष्पगिरी कंजर डेरा, बिजली घर के पीछे कंजर डेरा एवं ग्राम खेरिया जागीर के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर की गई।
कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 35 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 7000 कि.ग्रा. महुआ लहान को मौके पर नष्ट कर उनका सेम्पल लिया गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्रसिंह कुशवाह, आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, निधि शर्मा, महेश पटेल एवं मुख्य आरक्षक विष्णुप्रसाद कलोसिया, राजाराम रेकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक गजेन्द्रसिंह चौहान, बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी एवं गोविन्द बड़ावदिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.