देवास। कल देर रात बावड़ियां क्षेत्र में कार और बस की भिडंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जिस बस की टक्कर हुई वो किसी कंपनी की थी। जोरदार टक्कर के कारण कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देख कर ऐसा लग रहा था के कोई बड़ा हादसा हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना में बस में सवार कर्मचारी गोपालसिंह ठाकुर, राजेन्द्रसिंह पंवार, सत्यनारायण सिसोदिया, तेजपाल गोयल, विट्ठलराव कसलेकर, देवालीलाल चौहान और सुरेश पाटील को हाथ, पैर और मुंह में चोटे आई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। दो लोगों को बीमा अस्पताल में भर्ती किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.