Wednesday 23 January 2019

Video | Dewas - पुलिस को मीली बड़ी सफलता, धर दबोचे 2 अवैध हथियार तस्कर | Kosar Express


देवास। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार SDOP सोनकच्छ के निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2019 की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर भोपाल की ओर से अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है। सूचना पर टीआई सोनकच्छ द्वारा थाना पुलिस बल द्वारा विशेष चेकिंग हाइवे रोड पर की गयी। चेकिंग के दौरान एक स्कूटर क्रमांक MP07SK3495 पर दो लड़के भोपाल रोड से आते हुए मिले जिन्हें रोककर चेक करने पर स्कूटर सवार राकेश पिता सीताराम अहिरवार निवासी जीसी चौराहा थाना, जहांगीराबाद, भोपाल और गोलू पिता राकेश सेमवाल निवासी लक्कड़ खाना, मुंशी का मोहल्ला, माधवगंज, ग्वालियर को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध हथियार निकले। 315 बोर के तीन कट्टे, 12 बोर के दो देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक देसी रिवाल्वर जब्त किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.