देवास। केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के प्रथम देवास आगमन पर अल्पसंख्यक ब्लाक अध्यक्ष गुलरेज खान के.के. के नेतृत्व में बावडिय़ा चौराहा पर भव्य स्वागत कर फलों से तौला गया। इस अवसर पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ईशान राणा, पंकज देवलिया, राजा खन्ना, युका जिलाध्यक्ष शिवम चौधरी, विधानसभा सचिव तनवीर शेख चुन्नु, अनस, सोनू शेख, वसीम हुसैन, समरोज पठान, सैफ अली, शाहरूख शेख, शादाब शेख आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
देवास। केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के प्रथम देवास आगमन पर अल्पसंख्यक ब्लाक अध्यक्ष गुलरेज खान के.के. के नेतृत्व में बावडिय़ा चौराहा पर भव्य स्वागत कर फलों से तौला गया। इस अवसर पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ईशान राणा, पंकज देवलिया, राजा खन्ना, युका जिलाध्यक्ष शिवम चौधरी, विधानसभा सचिव तनवीर शेख चुन्नु, अनस, सोनू शेख, वसीम हुसैन, समरोज पठान, सैफ अली, शाहरूख शेख, शादाब शेख आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.