सफाई के दौरान नज़र आये ड्रम, अंदर देखा तो दंग रह गए अधिकारी
15 लीटर कच्ची शराब जब्त, 12 ड्रम महुआ मौके पर नष्ट
नगर निगम को मौके पर 250 और 500 ग्राम कच्ची शराब के पाउच मिले। बताया जा रहा है कि करीब 15 लीटर कच्ची शराब मौके पर मिली है। नगर निगम की टीम को उसी जगह शराब के बड़े-बड़े ड्रम जमीन के अंदर गढ़े हुए दिखे। जब ड्रम का ढंक्कन हटाकर देखा तो उसके अंदर कच्ची शराब भरी हुई थी। जमीन के अंदर इतने बड़े-बड़े ड्रम को गढ़ा देखकर नगर निगम की टीम दंग रह गई। वहीं झोपड़ी मेंं करीब 12 से अधिक 50 लीटर के ड्रमों में शराब बनाने की सामग्री महुआ लहान भी मिले है। नगर निगम ने झोपड़ीयों को तोड़ दिया और शराब बनाने की भट्टियां नष्ट कर दी। नगर निगम की टीम ने आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। आबकारी की टीम ने 15 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया। वहीं 50 लीटर के 12 ड्रम महुआ लहान का सेंपल लेकर उसे मौके पर नष्ट कर दिया। आबकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.