Thursday 27 December 2018

Video | Dewas - जैन साध्वि के साथ अभद्र व्यवहार से जैन समाज में रोष, दिया ज्ञापन | Kosar Express


देवास। हाल ही में रतलाम जिले के बड़ावदा में जैन साध्वी के साथ एक ऑटो चालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया था। जिससे जैन समाज में काफी रोष है। 


बुधवार को देवास के जैन समाज के लोगों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जीवन सिंह रजक को ज्ञापन सौंपा एवं इस घटना में सम्मिलित ऑटो चालक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। ज्ञापन मे यह भी मांग की गई है कि साधु एवं साध्वी के विहार के समय सुरक्षा हेतु पूरे प्रदेश मे पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई जावे, ताकि संतो को सुरक्षा मिल सके।

1 comment:

  1. साध्वी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को इस्लाम के कानुन के तहत सजा देने मे देर नहीं करना चाहिए ।

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.