शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

Dewas - ट्रक और बाइक की दुर्घटना मे दो भाइयों की मौके पर मौत | Kosar Express

दोनों मृतक चचेरे भाई, एक की उम्र 22 वर्ष तो दूसरा 14 वर्ष का 

देवास। औधोगिक क्षेत्र के प्रीमीयर चौराहे पर ट्रक और बाइक की भिडंत में बाइक से जा रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई थे। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुमिलन चौराहे के आगे प्रीमीयर चौराहे बाइक से जा रहे चचेरे भाई कुणाल पिता हेमंत जाजू (22) और धवल पिता रोशन जाजू (14) निवासी जेल रोड की बाइक ट्रक क्रमांक MP09KD9726 से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई बाइक से बिन्जाना स्थित अपने खेत पर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक धवल और कुणाल दोनों चचेरे भाई थे।

Dewas - उज्जैन रोड़ पर हुए एक्सीडेंट में देवास के दो युवकों को मौत, तीसरा घायल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.