Thursday 20 December 2018

Dewas - उज्जैन रोड़ पर हुए एक्सीडेंट में देवास के दो युवकों को मौत, तीसरा घायल | Kosar Express


देवास। उज्जैन से देवास की ओर बाइक से आ रहे तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में देवास के दो युवकों की मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना उज्जैन रोड पर नरवर थाना क्षेत्र के कडछा फांटे पर हुई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से देवास की ओर पल्सर बाइक (MP41MX8360) पर आ रहे तीन युवकों को ट्राला नं. (RJ09GC2900) ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद अजीम पिता अलीम खान (30) निवासी नौसराबाद देवास, शाहिद पिता महबूब खान (27) निवासी नागदा, देवास की मौत हो गई और तीसरा युवक गामा पिता शाहिद (26) निवासी मिर्जा बाखल देवास गंभीर रूप से घायल हो गया। नरवर पुलिस ने दोनों मृतकों और घायल को उज्जैन सिविल हॉस्पिटल पहुँचाया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्राले को जप्त कर लिया। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.