कांग्रेस 15 सालों से जीतने का सपना देख रही है - जोशी
देवास। हाटपीपल्या से भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले दीपक जोशी खेड़ापति मंदिर पहुंचे और भगवान का आशिर्वाद लिया। जिसके बाद नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। दीपक जोशी ने तेजसिंह सेंधव के निर्दलीय नामाकंन भरने को लेकर कहा कि तेजसिंह जी हमारे वरिष्ठ नेता है। 4 बार विधायक भी रहे है। पार्टी की और से उनको मनाने का प्रयास किया जाएगा। कोशिश करेंगे की घर से अलग नहीं हो। सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जनसिंह वर्मा के ब्यान भाजपा 40 सिटों पर सिमट जाएगी को लेकर दीपक जोशी बोले की कांग्रेस 15 सालों से जीतने का सपना देख रही है।
भाजपा के केंद्र में आने के बाद उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा का करिशमा सब ने देखा है। 19 राज्यों में भाजपा की सरकार है। पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र है और यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। कौन किस विचारधारा को पंसद करता है उसके साथ जाता है। उसे लगता है कि जिस दल में वो काम कर रहा है वो दल उसके मन की इच्छाओं को पूरा नहीं कर रहा है तो वह दल छोड़कर चला जाता है। जोशी ने इस बार फिर हाटपीपल्या से जीत को लेकर आश्वसत है और कहा कि जीत निश्चित होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.