जो खुद नहीं जीत पाईं वह कर गईं बीजेपी प्रत्याशी की विजय निश्चित
केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने उक्त बात देवास के जवाहरचौक में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए हुए कही। श्रीमती ईरानी ने कहा कि लोकतंत्र में विकास का परचम लहराने वाला नागरिक जिस निष्ठा के साथ आज यहां सभा में उपस्थित है, ये उसका सबूत है कि देवास विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार की विजय निश्चित है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती ईरानी का स्वागत मंच पर उपस्थित विधानसभा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार, विक्रमसिंह पवार, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, महापौर सुभाष शर्मा, मदनलाल कहार, फूलसिंह चावड़ा, दिलीप आवटे, ओम जोशी, शिवराजसिंह गोहिल, रवि जैन, राखी झालानी, शोभा नायक आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। जनसभा में शहर के विभिन्न वार्डो से बड़ी संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति एकत्रित हुई। ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.