देवास। संस्था हिन्दलवली सरकार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी (गोलू) ने बताया कि अमन और मोहब्बत का पैगाम देने वाले पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर शाम 7.30 बजे दृष्टिहिन कन्या केन्द्र पर जाकर कन्याओ को भोजन कराया। साथ ही गरीब-झुग्गी बस्तियो में जाकर जरूरतमंद और असहाय लोगो को कम्बल ओढ़ाकर उन्हें अपने पन का अहसास कराने का पैगाम दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेखु दरबार, शोएब डायमण्ड, परवेज विनर, राजा शेख, अजहर नवाब, अमन शेख, मुस्तफा शेख, सोहेल सुफी, रूहान शेख, उजेर शेख, वसीम शेख, मुसरान मंसूरी, आसिफ शेख, जेडी शेख, अतिक खान, नदीम कुरैशी, इरफान शेख, अकिल अब्बास, टिपू शेख, उमेर शेख, अशरफ नागौरी, सुल्तान यादगार, शोएब शेख, सोहेल शेख, अमीस मंसूरी, जुबेर शेख, हकीम खान, इमरान मंसूरी, मोहसीन खान, नवीन सोलंकी आदि संस्था सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.