CSP ने कहा नहीं होगी बस स्टैंड पर एजेन्टी, मीडिया के सामने बन रहा हमारा मजाक
कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, बस के समय को लेकर हुआ था विवाद
एक बार फिर एजेन्टी को लेकर गुरूवार को विवाद हुआ। गुरूवार को महात्मा गांधी बस स्टैंड पर सिटी बस और अनुबंधित बसों के समय को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद ऐजन्टों ने बस संचालक के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली थाने लेकर गई। बताया जा रहा है कि उज्जैन-भोपाल चलने वाले सूत्र सेवा की बस जो सुबह 7 बजकर 40 मिनिट पर आती है वो बस करीब 11 बजकर 10 मिनिट पर आई। उस समय इंदौर-भोपाल चलने वाली बस का समय था। इसको लेकर अफसर घोसी के साथ ऐजन्टों और बस के स्टाफ ने मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने लेकर गई। बस एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि सिटी बस के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। वहीं जाने का भी कोई समय नहीं है। हमेशा बसों के समय को लेकर विवाद होता है। कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, ट्रैाफिक सुप्रिया चौधरी और सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी आए थे। बैस ने बताया कि सिटी बस को समय सारणी से चलाने को लेकर पहले भी प्रशासन से निवेदन किया था। लेकिन प्रशासन सिटी बसों को लेकर समय सारणी तय नहीं कर रहा है। अगर समय पर सिटी बसे नहीं चलेगी तो हमेश विवाद होता रहेगा। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अफसर पिता शब्बीर निवासी भगतसिंह मार्ग, गोया, विकास पिता प्रदीप सांगते, धीरज पिता सूरजसिंह बाथम और भरत पिता केसरसिंह यादव तीनों निवासी भवानी सागर के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Dewas - जिले में कुल 52 प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटन, देखें लिस्ट किसे मिला कौनसा चिन्ह
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.