बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शिवपुरी में कार्यक्रम है। इसी की तैयारियों के लिए नंदकुमार सिंह चौहान शिवपुरी पहुंचे थे। जब वो वापस लौट रहे थे कि तभी कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पूरनखेड़ी टोल नाके पर उन्हे रोक लिया गया। टोल कर्मचारी ने टोल टैक्स की मांग की। बात बढ़ती चली गई और नंदकुमार सिंह चौहान हमलावर हो गए।
नंदकुमार सिंह चौहान सीधे टोल बूथ के आॅफिस में घुस गए एवं वहां मौजूद अधिकारी की गिरेबां पकड़कर उसे थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है इस मारपीट में टोल कर्मचारी शुभम नीखरा एवं अजीत प्रताप सिंह शिकार हुए हैं। दोनों को चोटें भी आईं हैं। नंदकुमार सिंह चौहान गाड़ी नंबर एमपी07 सी 1707 में सवार थे। बताया गया है कि इस टोल टैक्स पर मात्र 80 रुपए शुल्क लगता है जो भाजपा सरकार ने ही तय किया है।
भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने टोल कर्मचारी को पीटा— Kosar Express (@KosarExpress) October 5, 2018
भोपाल। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने पूरनखेड़ी टोल नाके पर जमकर हंगामा बरपाया एवं कर्मचारियों को पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई................................................. pic.twitter.com/adAJAMlQjX
Why you deleted the video of nand kumar singh chouhan?
ReplyDeleteThis is not a journalism...