कलेक्टर को ज्ञापन देकर जूते वापस किए हितग्राही ने
देवास। तेंदू पत्ता संग्राहकों ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्याम होलानी के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा तथा मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना अंतर्गत दिए गए जूते चप्पल लौटाए । सिद्धार्थ माहुरकर ने बताया कि तेंदू पत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री द्वारा शासकीय आयोजन शासन की योजना अंतर्गत जूते चप्पलों का वितरण किया गया था जिससे कि उन्हें चर्मरोग एवं कैंसर जैसी बीमारियां होने लगी। जिलाधीश को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जूते चप्पल की वजह से लाभार्थी दिनेश पिता जतन निवासी नीमखेडा उदयनगर का बाया पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसका उपचार एम.व्हाय हास्पिटल इंदौर में किया गया जो कि संतोष्रद नहीं है। एमव्हाय हास्पिटल के चिकित्सक द्वारा दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का लाभ भी उपलब्ध नहीं कराया गया जबकि मरीज के पिता द्वारा एम व्हाय हास्पिटल को दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया गया था लेकिन उक्त उपचार योजना का लाभ आज तक नहीं दिया गया ।
तेंदू पत्ता संग्रहकों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना अंतर्गत दिए गए जूते चप्पल पहनने से चर्मरोग एवं संक्रमण हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में आपके द्वारा दिये गए जूते चप्पल धन्यवाद के साथ जिलाधीश के माध्यम से वापस किए जा रहे हैं। संग्राहकों ने मांग की है कि योजना अंतर्गत वितरित किए गए सभी जूते चप्पल एकत्रित कर नष्ट किए जाएं तथा इसकी निष्पक्ष जांच की जाकर संबंधित ठेकेेदार के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार का संक्रमण न फैले। इस अवसर पर दिनेश पिता जतन नीमखेडा, अनिल कर्मा उदयनगर, पूमचंद गेंदालाल , संजय निगम, लक्षमण गेलोत, सुनील पतिराम भायली सतवास आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.