गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

Video: Dewas - चुनाव आयोग के आदेश पर परिवहन विभाग कर रहा वाहनों पर कार्रवाई | Kosar Express


देवास। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार परिवहन आयुक्त मप्र एवं कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ विभाग इन दिनों शहर के अलग-अलग चौराहों पर रोजाना वहानों की चेकिंग कर रहा है। चेकिंग के दौरान हूटर और नेम प्लेट लगी हुए वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बुधवार को भोपाल बायपास पर वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की। वहीं गुरूवार को जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने भोपाल चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की। 


इस दौरान नियम विरूद्ध नंबर प्लेट लगाने पर चालानी कार्रवाई। वहीं जिन वाहनों पर हूटर लगे थे उसे तत्काल मौके पर उतरवाए गए। इस दौरान आरटीओ विभाग ने 35 वाहनों पर कार्रवाई कर 10 हजार रूपए के चालान बनाए। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर वाहनों पर लगे अनाधिकृत नेम प्लेट, हुटर और सर्च लाईट लगे होने पर चलानी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। सभी राजनैतिक दलों के नेमप्लेट और हुटर निकलवाए जा रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.