Thursday 25 October 2018

Video | Dewas - स्टेशन रोड़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में बदमाशों ने की तोडफ़ोड़ | Kosar Express


देवास। शहर में एटीएम को लेकर बैंक द्वारा कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए है। आवासनगर स्थित एटीएम से चोर एटीएम का मॉड्यूलर ही काटकर अपने साथ ले गए थे। वहीं कन्नौद में बाहरावद नाके के सामने थाने के पास से चोर एटीएम मशीन ही उखाड़कर ही अपने साथ ले गए थे। करीब 11 महीने होने को है लेकिन एटीएम मशीन अपने साथ ले जाने वाले बदमाशों को लेकर पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 


जिले में दो बड़ी वारदाते होने के बाद भी बैंक प्रबंधन एटीएम के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है। शहर में गिनती के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात है। बाकि सभी एटीएम सुने पड़े हुए है। सुरक्षागार्ड नहीं होने के चलते एटीएम से रूपए चोरी करने में बदमाशों को आसानी हो जाती है। वहीं रूपए निकालने आने वाले को भी आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। बैंक के एटीएम को लगातार बदमाश अपना निशाना बना रहे है। सितंबर माह में विकास नगर स्थित एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया था। अब बदमाशों ने स्टेशन रोड़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ की है। बदमाशा एटीएम से रूपए ले जाने में कामयाब नहीं हुए है। जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड़ पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर रूपए ले जाने की कोशिश की। बदमाशों ने एटीएम के आगे के हिस्से को तोड़ा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर सीएसपी विजय शंकर द्विवेदी, कोतवाली टीआई महेन्द्रसिंह परमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एफएसएल ही टीम और डॉग स्कॉट भी मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है बदमाशें ने एटीएम को तोडऩे में लोहे की रॉड और पत्थर का उपयोग किया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहन भी अपने साथ लेकर आए थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.