देवास। कोतवाली थानातंर्गत लक्ष्मण नगर में बीती रात घर के बाहर खड़ी तीन कारों के कांच बदमाशों ने पत्थर से हमला कर फोड़ दिए। सुबह जब घर के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 100 को दी। लेकिन डायल 100 मौके पर नहीं पहुंची और फोन को कोतवाली थाने ट्रांसफर कर दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा। घर के बाहर खड़ी कारों के कांच इस तरह देर रात फूटने को लेकर लक्ष्मण के रहवासियों में भय व्याप्त है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नगर में सरस्वती ज्ञानपीठ के पास गार्डन के सामने मानव अधिकार आयोग के प्रदेश संयोजक रितेश उपाध्याय, कृषि विभाग में पदस्थ संजय शर्मा और रैनेबेक्सी में कार्यरत जोसके जे का निवास है। तीनों के घर के सामने कारे खड़ी थी। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात में घर के बाहर खड़ी कारों के कांच अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिए। जब सुबह लोग उठे तो देखा के तीनों कारों के कांच क्षतिग्रस्त है। जिस पर त्तत्काल डायल 100 को सूचना दी। लेकिन डायल 100 मौके पर नहीं पहुंची। डायल 100 ने मौके पर पहुंचने की जगह फोन कोतवाली थाने पर ट्रांसफर कर दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने दलील दी कि अगर पहचानते तो हो हम लोग आ जाते है। रिपोर्ट लिखाने के लिए जिन वाहनों के कांच फूटे है उनके फोटो लेकर थाने पर आ जाओ। जब रहवासियों ने मौके पर पहुंचने का आग्रह किया तो फोन काट दिया गया। इस तरह पुलिस देशभक्ति और जनसेवा का परिचय देती है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.