Wednesday 17 October 2018

Video: Dewas - केन्द्रीय रिजर्व बल की दो कंपनियों के साथ पुलिस का फ्लेग मार्च | Kosar Express


देवास। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही केन्द्रीय रिजर्व बल की दो कंपनी सीआईएसएफ, आईटीबीवी ने शहर में आमद दी। मंगलवार को दोनों कंपनियों का काफिला पुलिस के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लेग मार्च के रूप में निकला। फ्लेग मार्च में एसपी अंशुमानसिंह, एडीएशनल एसपी अनिल पाटीदार, सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी के साथ सभी थानों के टीआई और पुलिस बल मौजूद था। फ्लैग मार्च में वाहनों के साथ हथियारों से लैस सुरक्षा बलों के जवान भी नजर आ रहे थे। 


फ्लेग मार्च जिला पंचायत कार्यालय से शुरू होकर तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, महेश टॉकीज, खारी बावड़ी, मालीपुरा, पठानकुंआ, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, तीन बत्ती चौराहा होते हुए निकला। अचानक पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। जिसके बाद लोगों का पता चला कि चुनाव को लेकर पुलिस फ्लेग मार्च निकाल रही है। फ्लैग मार्च निकालने को कारण यह था कि देवास शहर के बारे में बाहर से आए पुलिस बल को जानकारी हो सके। इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.