देवास। सिविल लाइंस थानातंर्गत पुलिस ने मिश्रीलाल नगर और विजय नगर के गायत्री के पास से जुआ खेलते 16 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार मिश्रीलाल नगर में खाली प्लाट पर सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे जुआ खेलते पुलिस ने विजय पिता ज्ञानचंद्र खत्री निवासी मिश्रीलाल नगर, हर्षसिंह पिता विरेन्द्रसिंह निवासी मिश्रीलाल नगर, अनिल कुमार पिता कृष्ण कुमार निवासी मिश्रीलालनगर, नसीब पिता हफीज शाह निवासी कबीट नगर, अमजद पिता अफजल निवासी बड़ा बाजार को पकड़ा।
पुलिस ने मौके से 35 हजार रूपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए। वहीं गायत्री नगर के पास विजय नगर में पंडाल में सोमवार रात करीब 4.30 बजे पुलिस ने जुआ खेलते छोटू पिता शभु कौशल निवासी वेटनरी कॉलेज, महू,भरत पिता जगदीश जाटव निवासी विजयनगर,इंदौर, संजय पिता घनश्याम वर्मा, गुजरखेड़ा, महू, इंदौर, देवेन्द्र पिता राघेश्याम पासी निवासी पासीपुरा इंदौर, शरीफ पिता सलीम निवासी गरीब नवाज कॉलेज, खजराना इंदौर, महेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी गुर्जरखेड़ा, महू, इंदौर, जितेन्द्र पिता शंकरलाल पासी विनोभा नगर इंदौर, जावेद पिता मुस्ताफ निवासी सब्जीमंडी नदलालपुरा इंदौर, कमल पिता बलवीरसिंह निवासी फ्रीगंज उज्जैन, सोनू पिता गंगाराम निवासी विनोभा नगर इंदौर और अंकित पिता विजयसिंह राजपूत निवासी विजयनगर इंदौर को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 1 लाख 35 हजार रूपए नकद और जुआ सामग्री जब्त की। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.