कोई नंगे पैर तो कोई घुटने बल पहुंचा शीश झुकाने
देवास। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता जगदंबे की आराधना में अलसुबह से माहौल भक्तिमय हो गया। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्रि के नौ दिनों में लाखों श्रद्धालु माता टेकरी पर मां चामुण्डा और तुलजा भवानी के दर्शन करने पहुंचते है। कोई नंगे पैर तो कोई घुटने के बल मां के दरबार में मां की आराधना करने पहुंचते है। मां भगवती की घटस्थापना आज शुभ मुहूर्त में बड़़ी धूमधाम से की गई। शहर में सार्वजनिक पंडाल वाले आयोजकों ने मां की प्रतिमाएं विराजित कर दी है। शहर में नवरात्रि पर्व के दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भी 9 दिनों तक होंगे जिसमें डांडियों की धूम रहेगी। शहरवासियों द्वारा इस बार नौ दिनों तक माता की अलग-अलग रूपों में पूजा अर्चना की जाएगी।
माता टेकरी पर अलसुबह से लगा भक्तों का तांता, हजारों की संख्या में आए माता के भक्त
शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते ही माता चामुण्डा, मां तुलजा भवानी के दरबार में भक्तों का तांता अलुसबह से लगना प्रारंभ हो गया। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से माता के भक्त मां के दरबार में शीश झुकाने पहुंचे और मां की आराधना की। पहले ही दिन माता का दरबार मां के जयकारों से गुंज उठा। दोपहर तक हजारों की संख्या में लोग माता टेकरी पहुंचे और मां की आराधना कर आशिर्वाद लिया। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां तुलजाभवानी पर सुबह करीब 4.30 बजे महाआरती की गई। जिसके बाद मां चामुण्डा की महाआरती की गई। अलसुबह से महिलाएं, पुरूष और बच्चे मां माता के दराबार पहुंचे। माता टेकरी पर नौ दिनों में दूर-दूर से लाखों भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। सप्तमी और अष्टमी पर दो दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आसपास के शहरों से पहुंचते है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार माता टेकरी पर श्रद्धालू भक्तों की संख्या काफी अधिक रहेगी।जिसको देखते हुए प्रशासन ने माता टेकरी पर पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था की है माता टेकरी पर भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है, वहीं नगर निगम कर्मचारियों द्वारा माता टेकरी के चारों और भक्तों की सुविधा के लिए साफ सफाई भी की गई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.