Wednesday 10 October 2018

Video: Dewas - पेयजल समस्या: महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर किया नगर निगम का घेराव, की जमकर नारेबाजी | Kosar Express


देवास। वार्ड क्रं 2 कृष्ण करीम नगर और भोपाल रोड़ पर स्थित वार्ड क्रं 35 जयशिव कॉलोनी के रहवासियों ने पीने को पानी नहीं मिलने को लेकर नगर निगम का घेराव किया। महिलाएं हाथों में खाली बर्तन लेकर आई थी। इस दौरान रहवासियों ने जमकर नारेबाजी की। वार्ड में पाईप लाईन नहीं होने के कारण रहवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। 



रहवासियों का कहना है कि सिंतबर माह में नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था की 15 दिन के अंदर समस्या का हल कर दिया जाएगा।वहीं गंदे पानी की निकासी को लेकर नालियां भी नहीं है। जिस कारण रहवासी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। नगर निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि आचार सहिंता लगने के कारण अब वार्ड में काम नहीं हो सकता है। इस कारण दो महीने बाद घर-घर नलों से पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर एक बार नगर निगम के जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया है। रहवासियों का कहना है कि अगर दो महीने में पानी की समस्या का हल नहीं होगा तो आंदोलन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.