Tuesday 30 October 2018

Exclusive Video | Dewas - रातों रात बनी सड़क सुबह लगी उखड़ने | Kosar Express

वोटरों को लुभाने के लिए मंत्री दीपक जोशी के इशारे पर बनी सड़क

देवास। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनता को लुभाने के लिए नेता किस तरह नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं इसकी बानगी की हाटपिपलिया विधानसभा में उस समय देखने को मिली की गड्ढे में तब्दील सड़क रातों-रात बनकर तैयार हो गई।यहां तक तो ठीक था कि सड़क रात में बनकर तैयार हो गई लेकिन चंद घंटे बाद वहीं सड़क उखड़ने लगी।दरअसल हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नजदीक आने के कारण वोटरों को लुभाने के चक्कर में रात को 3 बजे से 6 बजे के बीच में यह सड़क बनाई गई। वार्ड की जनता रात को गहरी नींद में सो रही थी और इधर सड़क बन रही थी। वार्ड क्रमांक 6 एवं 13 के रहवासी जब सुबह उठे तो सड़क नजर आई लेकिन यह सड़क गुणवत्ताहीन होने के कारण रहवासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर कर दी की सड़क घटिया निर्माण की गई है।


विधायक के निवास के पास बनी रात में घटिया सड़क
जिस सड़क की बात की जा रही है।वह पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के गृह निवास की है। जहां पर उनके पुत्र दीपक जोशी विधायक हैं एवं उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं।यह वार्ड 7 नंबर है। मंत्री दीपक जोशी के घर से कुछ ही दूरी पर नरसिंह महाराज का प्रसिद्ध मंदिर वार्ड क्रमांक 7 में आता है।वार्ड क्रमांक 7 से 13 तक की सड़क रातों-रात बना डाली। आनन-फानन में सड़क बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। जिससे सड़क के पोपड़े निकल रहे हैं। सड़क घटिया डामर से बनाया गया है। इसकी शिकायत रहवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की है। नगर पंचायत अध्यक्ष भी इस घटिया सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।सब्जी की दुकान लगाने वाली महिला ने बताया कि सड़क घटिया बनी है और रातों-रात बना दिया है। चुनाव को लेकर यह सड़क जल्द ही बना दिया वार्ड क्रमांक 7 के रहवासियों का कहना है की चुनाव नजदीक है। वोटरों को लुभाने के लिए यह सड़क रातों-रात मंत्री दीपक जोशी के इशारे पर बनाया है। वहीं मंत्री दीपक जोशी के विधायक प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है की सड़क वाकई गलत बना है। इसको उखाड़ कर हम दूसरा बनाएंगे। ठेकेदार की गलती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.