देवास। चुनाव को देखते हुए एसपी अंशुमानसिंह के निर्देश पर बस स्टैंड, रेल्वे स्टेंशन के साथ शहर की होटलों पर पुलिस के डॉग स्कॉट ने संदिग्ध वस्तुओं को लेकर सर्चिग अभियान चलाया। डॉग स्कॉट के आरक्षक विद्याशंकर तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड, रेल्वे स्टेंशन के साथ बस स्टैंड की होटलों पर संदिग्ध वस्तुओं को लेकर डॉग स्कॉड के साथ डॉग सैफी और सिया ने सर्चिंग की। बस स्टैंड पर यात्रियों के लगेज की सर्चिंग की। वहीं रेल्वे स्टेंशन पर ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामान की सर्चिंग की।
देवास। चुनाव को देखते हुए एसपी अंशुमानसिंह के निर्देश पर बस स्टैंड, रेल्वे स्टेंशन के साथ शहर की होटलों पर पुलिस के डॉग स्कॉट ने संदिग्ध वस्तुओं को लेकर सर्चिग अभियान चलाया। डॉग स्कॉट के आरक्षक विद्याशंकर तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड, रेल्वे स्टेंशन के साथ बस स्टैंड की होटलों पर संदिग्ध वस्तुओं को लेकर डॉग स्कॉड के साथ डॉग सैफी और सिया ने सर्चिंग की। बस स्टैंड पर यात्रियों के लगेज की सर्चिंग की। वहीं रेल्वे स्टेंशन पर ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामान की सर्चिंग की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.