देवास। सुतार बाखल में तारा गारमेंट के सामने जुआ खेलते पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सुतार बाखल में तारा गारमेंट के सामने रविवार रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जुआ खेलते सिकंदर पिता शराफत मेव निवासी नौसराबाद, सादिक कुरैशी पिता साबिर खान निवासी भौंसले कालोनी, परवेज पिता यासिन खान निवासी शेख क्लब चौराहा, इरफान पिता युनूस हुसैन निवासी विक्रम नगर इटावा, प्रदीप पिता गणेश तिवारी निवासी भेरूगढ, आनंद पिता रामसिंह यादव निवासी सरदार पटेल मार्ग, हरिमंगेश पिता जगदीश चौहान निवासी उत्तम नगर, इटावा, धर्मेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत निवासी चामुण्डापुरी, शाहिद पिता आबिद कुरैशी निवासी नई आबादी और हर्षद पिता हरिशंकर बांगर पिता मंगेशराव निवासी हेबतराव मार्ग को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने मौके से 32 हजार 250 रूपए और जुआ सामग्री जब्त की। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
देवास। सुतार बाखल में तारा गारमेंट के सामने जुआ खेलते पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सुतार बाखल में तारा गारमेंट के सामने रविवार रात करीब 10 बजे जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जुआ खेलते सिकंदर पिता शराफत मेव निवासी नौसराबाद, सादिक कुरैशी पिता साबिर खान निवासी भौंसले कालोनी, परवेज पिता यासिन खान निवासी शेख क्लब चौराहा, इरफान पिता युनूस हुसैन निवासी विक्रम नगर इटावा, प्रदीप पिता गणेश तिवारी निवासी भेरूगढ, आनंद पिता रामसिंह यादव निवासी सरदार पटेल मार्ग, हरिमंगेश पिता जगदीश चौहान निवासी उत्तम नगर, इटावा, धर्मेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत निवासी चामुण्डापुरी, शाहिद पिता आबिद कुरैशी निवासी नई आबादी और हर्षद पिता हरिशंकर बांगर पिता मंगेशराव निवासी हेबतराव मार्ग को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने मौके से 32 हजार 250 रूपए और जुआ सामग्री जब्त की। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.