देवास। शिप्रा नदी में एक युवक के नदी में कूदने की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और नदी से शव को निकालकर जिला चिकित्सालय भिजवाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिप्रा नदी में एक युवक के कूदने की सूचना मिलने डायल 100 के कांस्टेबल 671 भानुप्रताप सिंह और पायलट दीपक दुबे मौके पर पहुंची। युवक के शव को पुलिसकर्मी दिनेश आर्य ने बांस की मदद से निकाला। शव के जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान नासिर हुसैन पिता याकूब खान निवासी चूड़ी बाखल के रुप मे हुई। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दी है फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.