शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

Video: Dewas - ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में दवा व्यवसायियों ने बंद रखा कारोबार | Kosar Express

शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स रहे बंद

देवास। अखिल भारतीय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट महासंघ के आव्हान पर पूरे भारत में दवा व्यवसाईयों ने ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में शुक्रवार को अपनी दुकाने बंद कर विरोध दर्ज कराया। देवास सहित पूरे जिले में मेडिकल की दुकानें एक दिन के लिए बंद की गई। दवा व्यवसायिों में इसको लेकर शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।

देवास जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने बताया कि पूरे भारत में बंद का आव्हान रखा है। बंद ऑनलाईन फार्मेसी के विरोध में रखा है। इस कारण यह है कि ऑनलाईन के कारण नशे की प्रवृति बढ़ रही है। 8 लाख 50 हजार केमिस्ट है। 50 लाख लोग परिवार के व्यवसाय से जुड़े हुए है। ऑनलाईन के कारण व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। वहीं दवाई की विश्वसनीयता नहीं रहती है। हम लोग प्रोपर डोस बनाकर देते है। ऑनलाइन पर यह नहीं होता है। इसी कारण विरोध स्वरूप दुकानें बंद है। इमरजेंसी के लिए चार साथियों ने मोबाइल नंबर दिए है।प्रशासन या फिर जिला चिकित्सालय से फोन आता है तो तत्काल दवाईयां उपलब्ध करवाया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.