शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

Video: Dewas - कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण | Kosar Express


देवास। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुुंचकर निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के आईसीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत वितरण कंपनी और पीएचई की अधिकारी के साथ सीएमएचओ भी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय ने बताया कि आईसीयू में गत दिनों पानी के रिसाव के कारण करंट फैला था। जिसके बाद मरीजों को वहां से शिफ्ट कर दिया था। इसको लेकर निरीक्षण करने आये है। जहां मैटनेन्स की आवश्यकता है उसे किया जाएगा। इन सब को लेकर जिनकी जिम्मेदारी है उनकी लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। महिलाओं ने जो शिकायत की है वह सीएमएचओ को दे दी है। नियमों के तहत जो भी सहायता होगी वो दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.