देखें मारपीट का Live Video
कोतवाली पुलिस के अनुसार ट्रैफिक टीआई के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल लाइन चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस सुबेदार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक आरक्षक मन्नूलाल वर्मा ने उलटी दिशा से आ रही बाइक को रोका और दस्तावेज मांगे। दस्तावेज देने से पहले आरोपित देवेंद्र पिता दिलीसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम छोटी चुरलाई थाना बरोठा तेज में बात करने लगा। आरोपित देवेंद्र ने रजिस्ट्रेशन दिखाया और अन्य दस्तावेज नहीं होने की बात कही। इस पर सुबेदार गोविंदसिंह ने मौके पर ही देवेंद्र का चालान बना दिया। चालान राशि जमा करने का कहा तो उसने मना कर दिया। पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए बाइक को क्रेन की मदद से उठाकर ट्रैफिक थाना ले जाना चाहती थी, किंतु बदमाश ने विवाद शुरू कर दिया। पुत्र ने ट्रैफिक जवान को दो से तीन थप्पड़ जड़ दिए और क्रेन के चालक का शर्ट पकड़कर झुमाझटकी करने लगा। लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.