Wednesday, 12 September 2018

शिवराज की सभा में लड़कियों से दुपट्टे उतरवाए | Kosar Express

भोपाल। खबर बैतूल से आ रही है। यहां मुलताई में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने आईं कॉलेज की कुछ छात्राओं से पुलिस ने कथित तौर पर दुपट्टे उतरवाकर रख ली। बताया जा रहा है कि छात्राओं की दुपट्टे इसलिए उतरवाईं गईं क्योंकि या तो वो काले रंग की थीं। संस्था की ओर से सभा में छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य थी। अत: सहमी हुई छात्राओं ने बिना चुन्नी के शिवराज सिंह का भाषण सुना। 

छात्राओं ने बताया, ‘एक महिला पुलिस अधिकारी ने पहले हमारी चुन्नी उतरवाकर हमारे ही बैग में रखवा दिया। फिर कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के आने से पहले पुलिस ने हमारी चुन्नियां ले लीं और कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद वापस लौटा दी जाएंगी। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता कार्यक्रम के तहत कराए जाने वाले बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) की आधा दर्जन से अधिक छात्राएं मुख्यमंत्री के मंगलवार को मुलताई पहुंचने की खबर सुनकर उनके कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। 

कॉलेज का ड्रेस कोड ही काली चुन्नी है
इन छात्राओं का ड्रेस कोड गुलाबी कुर्ती, काली सलवार और काली चुन्नी है। हालांकि, मुलताई पुलिस थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने कहा, ‘मेरी ड्यूटी विरोध प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। सभा स्थल पर क्या हुआ, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।’

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.