हादसे में बस के परखच्चे उड़े, 2 की हालत गंभीर
देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक हादसा हो गया। यात्री बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में यात्री बस पलट जाने से 45 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार हरदा से इंदौर जा रही बस को इंदौर से हरदा जा रहे डम्पर में ग्राम मालजीपुरा के पास जोरदार भिंड़त हुई। इसमें 45 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यात्री घबरा गए और चीख पुकार ने लगे। बस पलट जाने से कई यात्री उसमें फंस गए थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। सामान्य रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए कन्नौद के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.