Tuesday 11 September 2018

Dewas - आर्ईजी ने थानों का किया निरिक्षण, वारंटों की समीक्षा करने के दिए निर्देश | Kosar Express


देवास। उज्जैन रेंज के आईजी राकेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को शहर के थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वारंटो की समीक्षा की गई। श्री गुप्ता ने बताया कि आगामी त्यौहार और चुनावों को लेकर 6 महीने से अधिक के लंबित वारंटों की समीक्षा की है। वारंटों को किस तरह शीघ्र तामिल किया जाये उसको लेकर उचित निर्देश भी दिए। आईजी श्री गुप्ता ने बताया कि वारंट पुराने है इनको तामिल करने के लिए विवेचको को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। पुलिस कार्य बहुत बड़े है। उचित दिशा निर्देश में कार्य करने की आवश्यकता है। आने वाले त्यौहार भी चुनौतीपूर्ण रहते है। जिम इसलिए जरूरी है कि पुलिसकर्मी स्वस्थ्य नहीं रहेंगे तो उनकी शारीरिक क्षमता और ताकत अपराधियों से अधिक नहीं रहेगी तो समाज में अच्छा संदेश नहीं जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.