देवास। म.प्र. किसान कांग्रेस महासचिव डॉ. रितेश शर्मा ने बताया ग्राम पंचायत उपडी के सरपंच का भाजपा में शामिल होने की खबर पर मलखानसिंह देवड़ा ने उपड़ी सरपंच से इस बारे में बात की तब सरपंच ने बताया कि हम लोग पैलेस पर मंदिर के लिए चंदा लेने गए थे तो वहां पर हमें नाटकीय रूप से बहला फुसला कर हमें भाजपा में शामिल करने की कोशिश की गई। तथा यह जाहिर किया गया कि हम लोग कांगे्रस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर के निवास भाजपा में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि हम तो सदैव जयसिंह ठाकुर एवं कांग्रेस पार्टी केे साथ ही रहेंगे। इस अवसर पर श्री ठाकुर के निवास पर पुष्पमालाओं से उपड़ी सरपंच का स्वागत किया।
ये भी पढ़े-
Dewas - कल ही भाजपा में शामिल हुए सरपंच ने फिर थामा कांग्रेस का दामन
नाबालिग लड़की को बेहला फुसलाकर भागने के किस्से तो बहुत sune the ,,
जवाब देंहटाएंEk sarpanch Ko behlaaya bhuslaaya 😁😁😁😁