देवास। हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। झूठे आश्वासन देकर गुमराह करना एक जनप्रतिनिधि का काम नहीं होना चाहिए। उद्घाटन के पत्थर लगाकर वाहवाही लूटने व समय पर कार्य नहीं करने जैसा कृत्य करना एक जनसेवक का कार्य नहीं है। हम कार्य प्रारंभ करने के पूर्व धरती माता की पूजा अवश्य करते हें क्योंकि कार्य करते समय हम लोग गेती-फावड़ों से प्रहार करते हैं। धरती माता पर होने वाले प्रहारों के प्रति क्षमा मांगना हमारा धर्म है।
यह बात पार्षद दिलीप बांगर ने 15 लाख रुपए की लागत से उज्जैन रोड मुख्य मार्ग से लेकर पीपल चौक इटावा तक एवं शीतला माता मंदिर मार्ग से क्रांति क्लब चौराहे तक बनने वाली सीमेंटीकृत सडक़ के भूमिपूजन अवसर पर कही। उन्होंने कहा आमजनों की मंशानुरूप विकास कार्य करना, उनकी असुविधा को दूर करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर बांगर ने इटावा क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना के कराए पंजीयन के स्मार्ट कार्ड भी बांटे तथा मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.