देवास। मतदाता जागरूकता रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुई। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से शुरू होकर एमजी रोड़ , नयापुरा, नाहर दरवाजा होते हुए केपी कॉलेज पहुंची। केपी कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली का समापन हुआ। रैली में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, निगम आयुक्त विशालसिंह सहित स्कूल शिक्षक, छात्र-छात्राएं रैली में उपस्थित थे। रैली में छात्र-छात्राओं के हाथों पर मातदातओं के जागरूकता को लेकर स्लोगन थे। वहीं छात्राएं रैली में नारे लगाते हुए चल रही थी कि जन-जन की यही पुकार वोट दो अब की बार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि हम मतदाताओं को जागरूकता करना चाहते है कि वोट उनका अधिकार है। वोट करना कर्तव्य है। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए। साथ ही पोषण माह की समाप्ति पर बच्चों को शपथ दिलाई। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो समाजिक संदेश है उसके लिए बच्चों, युवाओं के साथ सभी लोगों से आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.