देवास। सोनकच्छ थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक के बेटे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जानकारी के अनुसार भोपाल रोड पर रुपाली होटल के पीछे जय शिव कॉलोनी में रहने वाले शैलेंद्र पिता महेंद्र सिंह रायपुरिया 19 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक शैलेंद्र के पिता महेंद्र सिंह रायपुरिया सोनकच्छ थाने पर प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है।वहीं मृतक शैलेंद्र केपी कॉलेज बीकॉम फाइनल का छात्र था। जब मृतक के पिता महेंद्र सिंह रायपुरिया ड्यूटी से दोपहर करीब 2 बजे घर लौटे और खाना खाने के लिए बैठे थे। तभी मृतक के भाई से उसे खाने पर बुलाने को कहा। जब उसने कमरे की खिड़की से देखा तो मृतक शैलेन्द्र फांसी पर लटका हुआ था। नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.