भोपाल। भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए करीब साढ़े तीन लाख लोगों के हिसाब से खाना तैयार बनवाया गया था लेकिन आधा खाना बच गया। समापन के बाद लोग वापसी में रास्ते के लिए कुछ खाना ले गए बावजूद करीब एक लाख लोगों के हिस्से का खाना बच गया। अब इसे नगर निगम के अमले ने जमीन में गड्ढे खुदवाकर खाने को डिस्पोज कर दिया।
इसके लिए निगम ने किचन के पीछे दर्जन भर गड्ढे बनाए, जिसमें मैजिक वाहनों से बचे खाने को डाला गया। इसके बाद जेसीबी से मिट्टी से ढक दिया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि इससे खाद बनेगी। हालांकि निगम अमले की एक बड़ी लापरवाही यह रही कि इन गड्ढों में पानी के पाउच के अलावा प्लास्टिक वेस्ट को भी इसी में डाल दिया गया।
वहीं कार्यक्रम स्थल में निगम ने एचओ और एएचओ सहित जोनों से 50-50 कर्मियों वाले सफाई अमले को तैनात किया था। निगम के 12 ट्रक और 30 मैजिक वाहनों से कचरे को खंती तक पहुंचाया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.