पार्षद व नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए युकां ने कीचड़ की सडकों पर बिछाए फूल
श्री नागौरी ने बताया कि सडकों पर इतने बड़े-बड़े गड्डे है कि रहवासी ठीक प्रकार से पैदल तक नही चल सकते। आए दिन गड्डे और कीचड़ के कारण वाहनचालक गिरते रहते है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और महिलाओं को भी रोड़ पर निकलने के लिए सोचना पड़ता है। इन सब समस्याओं को देखते हुए युवक कांग्रेस द्वारा वार्ड पार्षद एवं नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए उक्त आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला महासचिव बशर पठान, युकां लोकसभा महासचिव गोलू खान बांगर, मोहसीन खान लाला, आमीन शेख, शुभम राठौर, अरशद नागोरी, प्रवीणसिंह, ताहिर खान, अमजद घोसी, अमित द्विवेदी, बिलाल खान, विजय प्रजापत, मोहसीन अब्बासी, जमील खान, अमन चिंटू, शाहरूख शेख, शिफान शेख, सुधीर जायसवाल, समीर जानी, साजिद खान, इरफान गनी, अमन मंसूरी, अनस खान, आसिफ डायमंड, नईम नागौरी, जुबेर खान सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी एनएसयूआई जिला महासचिव बशर पठान ने दी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.