रविवार, 16 सितंबर 2018

Dewas - एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ता उज्जैन के लिए रवाना | Kosar Express


देवास। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उज्जैन में होने वाले महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

करणी सेना की मांग है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। करणी सेना का कहना है कि भारतीय संविधान में हर भारतीय नागरिक को समानता का अधिकार है, लेकिन एट्रोसिटी एक्ट इस अधिकार के विपरीत है। यह सवर्ण, ओबीसी, अल्पसंख्यक व एससी-एसटी समुदाय के बीच खाई पैदा करने वाला है। इससे अकारण ही देश में असंतोष पनप रहा है। जातिगत आरक्षण में भी सामान्य, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय को उनके हक, हित व अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। उज्जैन में रैली और महासभा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.