Sunday 16 September 2018

कांग्रेस में फाइनल हुए 40 नामों की लिस्ट लीक, देवास से नए एव युवा चेहरे की तलाश | Kosar Express

 
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 31 अगस्त को आनी थी परंतु अब तक नहीं आई। कमलनाथ ने पहले 15 और अब 30 सितम्बर की डेट दी है। इस बीच 40 नाम लीक हो गए हैं, हालांकि इसमें चौंकाने वाला कुछ भी नही है, कांग्रेस के सभी वर्तमान विधायकों के नाम हैं, एवं बताया जा रहा है कि सभी को फिर से टिकट दिया जाएगा। पार्टी अभी मौजूदा किसी भी विधायक का टिकट काटने के मूड में नहीं है। दूसरी सूची में बाकी बचे विधायकों को भी एडजस्ट कर लिया जाएगा।


पहली सूची में जिन विधायकों के नाम घोषित हो सकते हैं, उनमें 
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, लोकलेखा समिति अध्यक्ष रामनिवास रावत, डॉ गोविंद सिंह, केपी सिंह, आरिफ अकील, सुंदरलाल तिवारी, जीतू पटवारी, हिना कावरे, मधु भगत, रजनीश सिंह, मनोज अग्रवाल, फुंदीलाल मार्को, ओमकार सिंह मरकाम, ब्रजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, हेमंत कटारे, योगेंद्र सिंह, हर्ष यादव, निशंक जैन, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल, यादवेंद्र सिंह, शैलेंद्र पटेल, महेंद्र सिसोदिया, गोपाल चौहान, जयवर्द्धन सिंह, सुरेंद्र बघेल, सौरभ सिंह, नीलेश अवस्थी, तरुण भानोत, संजीव उइके, सोहनलाल बाल्मीकि, जतन उइके, रामकिशोर दोगने, सचिन यादव, विजय सिंह सोलंकी और हरदीप सिंह डंग शामिल हैं। 

इन सीटों पर नए चेहरे की तलाश
पांच बार से हार रही सीटों पर भले ही कांग्रेस का प्रत्याशी जीत न पाए, लेकिन वहां नई लीडरशिप तैयार किए जाने उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। इनमें अम्बाह, मेहगांव, पोहरी, शिवपुरी, अशोकनगर, रेहली, सागर, महाराजपुर, मलेहरा, दमोह, रैगांव, रामपुर बघेलान, सिरमौर, त्योंथर, देवतालाब, जबलपुर कैंट, बरघाट, सिवनी, सोहागपुर, विदिशा, शमशाबाद, गोविंदपुरा, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, देवास, हरसूद, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर-2, इंदौर-4 प्रमुख सीटें हैं।

इन सीटों पर नई रणनीति
इन सीटों पर चार-चार प्रत्याशियों के पैनल तैयार किए गए हैं। इसके बाद चार बार से हार रही सीटों में मुरैना, दिमनी, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण, भांडेर, बीना, चांदला, गुन्नौर, छतरपुर, सिंगरौली, बरगी, जबलपुर उत्तर, निवास, पिपरिया, सिलवानी, धोहनी, जबलपुर उत्तर, जबलपुर कैंट और निवास पर प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.