अध्यापन प्रभावित न हो इसलिए अगले रविवार को लगेंगी कक्षाएं
अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
 |
सांकेतिक तस्वीर |
देवास। अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ की आकस्मिक बैठक संघ के अध्यक्ष राजेश खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संघ के सचिव दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली सहित सभी संचालक साथियों ने 10 सितंबर सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान को देखते हुए विद्यार्थियों, पालकों और विद्यालय स्टॉफ को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के अशासकीय विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह भी तय किया गया कि समस्त विद्यालय आगामी रविवार 16 सितंबर को चालू रहेंगे और समस्त शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता आदित्य दुबे ने बताया बैठक में शकील शेख, सुरेश चव्हाण, प्रकाश चव्हाण, अजीज कुरैशी, मिथिलेश यादव, वीरधवल पोतेकर, विशाल शर्मा, सुरेंद्र राठौर, अनिल शर्मा, भरत पटेल, नवनीत तिवारी, सुशील मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया, नारायण सिंह सहित कई अन्य विद्यालय के संचालक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.