सैलरी 22 हजार और घर में मिली करोड़ों की संपत्ति और 5 लाख के बकरे
घर के सभी सदस्यों को टीम ने एक जगह बैठाकर छानीबन शुरू की तो डिब्बों के अंदर से 15 लाख रुपए कैश मिले, इसके साथ ही करीब 2 किलो सोने के जेवर, करोड़ों रुपए की 25 संपत्तियों के कागज। खान ने घर के अंदर ही आलीशान थिएटर बना रखा है। घर में 5 लाख रुपए कीमत के बकरे और 6 गाड़ियां भी मिलीं। 22 हजार रुपए का वेतन पाने वाले असलम खान के घर करोड़ों रुपए की संपत्ति देख लोकायुक्त पुलिस टीम भी हैरान रह गई।
Madhya Pradesh: Indore Lokayukta police conducts raids at 5 locations of a municipal corporation employee Aslam Khan, cash and jewellery worth crores seized. pic.twitter.com/DAyJGyXp0S— ANI (@ANI) August 6, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.