सोमवार, 6 अगस्त 2018

इंदौर - नगर निगम कर्मचारी के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा | Kosar Express

सैलरी 22 हजार और घर में मिली करोड़ों की संपत्ति और 5 लाख के बकरे

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह इंदौर नगर निगम के कर्मचारी असलम खान के घर कार्रवाई की। माणिकबाग ब्रिज के पास अशोका कॉलोनी के मकान नंबर 129-130 में जैसे ही टीम घुसी तो हड़कंप मच गया।

घर के सभी सदस्यों को टीम ने एक जगह बैठाकर छानीबन शुरू की तो डिब्बों के अंदर से 15 लाख रुपए कैश मिले, इसके साथ ही करीब 2 किलो सोने के जेवर, करोड़ों रुपए की 25 संपत्तियों के कागज। खान ने घर के अंदर ही आलीशान थिएटर बना रखा है। घर में 5 लाख रुपए कीमत के बकरे और 6 गाड़ियां भी मिलीं। 22 हजार रुपए का वेतन पाने वाले असलम खान के घर करोड़ों रुपए की संपत्ति देख लोकायुक्त पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.