देवास इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर दूसरे चरण में शहर कांग्रेस एवं डेली अप डाउनर्स संघ सांसद को भेट किया गुलाब का फूल
देवास इंदौर के बीच सिटी बस चलाए जाने की मांग को लेकर पिछले रविवार को शहर कांग्रेस एवं डेली अप डाउनर्स संघ के द्वारा मुख्यमंत्री विधायक एवं महापौर का पुतला जलाया गया था। वही चेतावनी दी गई थी कि अगर 1 सप्ताह में इंदौर देवास के बीच सिटी बसों का संचालन नहीं हुआ तो रविवार को फिर से आंदोलन किया जाएगा। आज दोपहर शहर कांग्रेस के समस्त नेता कार्यकर्ता एवं डेली अप डाउनर्स संघ के पदाधिकारी सैंया जी द्वार पर इकट्ठा हुए वहां से देवास इंदौर के बीच सिटी बस चलाने की मांग को लेकर सांसद को उन्हें गांधीवादी तरीके से गुलाब का फूल भेंट कर उनसे कहेंगे कि शीघ्र ही आप देवास इंदौर के बीच सिटी बसों का संचालन शुरू कराएं। वही कलेक्टर की अनुपस्थिति में तहसीलदार को फूल भेंट किया गया।
पुलिस से जोरदार झड़प
वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व अन्य कॉंग्रेसियो की CSP और TI से जोरदार भिड़ंत हुई। कई कोंग्रेसियो को तो पुलिस ने उठा कर जीप में डाला। मोके पर पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.