हाथ में तिरंगा थाम कांग्रेसियो ने निकाला तिरंगा मार्च
देवास। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त को विशाल तिरंगा मार्च कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में स्थानीय बीमा हॉस्पिटल चैराहा उज्जैन रोड़ से निकाला गया। तिरंगा मार्च के आयोजक रियाज नागौरी, चेतन टैगोर, बशर पठान एवं मुदस्सर खान ने बताया कि बीमा हॉस्पिटल चैराहा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू की प्रतिमा स्थल पर पंहुचकर सम्पन्न हुआ। अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर राष्ट्रीय सचिव श्री वर्मा सहित उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्र्पण किया गया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे हमारी इस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखना है। कांग्रेसजनों के त्याग एवं शहादत के बाद हमे यह आजादी मिली है, जिसे हम सभी को मिलकर पूरी एकता के साथ बनाये रखना है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.