मोहसिन पूरा मस्जिद चौराहे पर किया गया ध्वजारोहण व ध्वजा वितरण
देवास। संस्था कौसर वेलवेयर सोसायटी देवास द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस पर वार्ड कं्र. 36 मोहसिनपुरा मस्जिद चैराहे पर संस्था द्वारा सुबह 8 बजे छोटे बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद 11 बजे से संस्था के सदस्यों द्वारा आलोट पायगा स्कुले के पास 2100 झण्डों का वितरण वहा से गुजरते हुए शहरवासीयों, स्कूली बच्चों एवं छोटे-छोटे बच्चों को झण्डों का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दि। मुख्य अतिथि के रुप मे शौकत हुसैन, हाजी लियाकत हुसैन मिलन, जमील शेख, अबरार शाह आदि उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.